इस सप्ताह ‘कॉफ़ी विद एसडीएम’ प्राइवेट स्कूलों के संचालक होंगे मेहमान

झारखंड
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के नियमित साप्ताहिक कार्यक्रम ‘कॉफी विद एसडीएम’ में इस सप्ताह निजी विद्यालयों के संचालकों को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न कक्षाओं के नए सत्र शुरू होने वाले हैं। कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया एवं अन्य संबंधित मुद्दों को लेकर अभिभावक इस समय अलर्ट मोड में रहते हैं। इसलिए निजी विद्यालयों के प्रबंधकों/ निदेशकों को संवाद में आमंत्रित किया जा रहा है।

विद्यालय प्रबंधन से जुड़े लोगों को प्रशासन से क्या शिकायतें या अपेक्षाएं हैं, यह जानने का प्रयास तो किया ही जाएगा। साथ ही विद्यालय प्रबंधन की और से गढ़वा की बेहतरी के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे। उनके व्यवहारिक सुझावों पर अमल करने के लिए जरूरी प्रशासनिक पहल की जाएगी।

एसडीएम ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के लिए 20 मार्च को 11 से 12 के बीच समय निर्धारित है। सभी प्रकार के बोर्ड से संबद्ध निजी विद्यालयों के प्रबंधकों/निदेशकों/ प्रधानाचार्यो से अनुरोध किया जा रहा है कि वे इस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आएं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK