- जिला शिक्षा अधीक्षक की उपस्थिति में हुई वार्ता
बोकारो। जिले में स्नातक प्रशिक्षित (ग्रेड 4) पर वर्षों से शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त विजया जाघव से मिला। शिक्षक प्रतिनिधियों से उपायुक्त को बताया कि जिले में विषयवार स्नातक प्रशिक्षित पद पर शिक्षकों की प्रोन्नति पिछले कई वर्षों से लंबित है, जबकि प्रोन्नति में विलम्ब होने से कई अर्हताधारी शिक्षक बिना प्रोन्नति के ही प्रतिमाह सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं।
इस स्थिति पर राज्य के शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह द्वारा भी गत महीने जिले को निर्देशित किया था कि जल्द से जल्द शिक्षकों की प्रोन्नति को निष्पादित किया जाए। हालांकि इसके बाद भी बोकारो जिले में शिक्षकों की प्रोन्नति आज तक लंबित रखी गई है। इससे जिले में शिक्षकों के बीच नाराजगी है।
ज्ञात हो कि जिले में स्नातक प्रशिक्षित के 249 पदों पर विज्ञान, समाज अध्ययन और भाषा विषय के लिए शिक्षकों की प्रोन्नति होनी है। उपायुक्त से वार्ता के क्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल चौबे भी मौजूद रहे।
उपायुक्त ने संघ की मांग पर तत्काल जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया कि प्रोन्नति को निष्पादित करने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई प्रारंभ करें। उन्होंने संघ को आश्वस्त किया कि अगली स्थापना समिति की बैठक में इस निमित कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिला अध्यक्ष राहु साहू, जिला महासचिव राजेश सिन्हा, प्रदेश महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, केदार प्रसाद, राम कुमार, अशोक महतो, हरि किशोर राय, मनोज कुमार, बाबू नंद, दीपक नायक, बीरेंद्र पांडे, अरुण कुमार, सुधीर कुमार वर्मा आदि शिक्षक शामिल रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX