Coal India : अच्युत घटक ने संभाला कोल इंडिया के DT का पद

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। अच्युत घटक ने महारत्‍न कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के निदेशक तकनीकी (DT) का कार्यभार 23 जनवरी को संभाल लिया। उनकी नियुक्ति की मंजूरी 22 जनवरी को एसीसी ने दी थी। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 23 अगस्‍त, 2024 को इस पद के लिए श्री घटक के नाम की अनुशंसा की थी।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी) अच्युत घटक को कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) के पद नियुक्त करने के कोयला मंत्रालय के प्रस्ताव को 22 जनवरी को मंजूरी दी थी। उनका वेतनमान 1.80 लाख से 3.20 लाख रुपये पदभार ग्रहण करने की तिथि से लागू हो गया। उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 31 मार्च, 2028 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगा।

जानकारी हो कि कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) के लिए लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 23 अगस्‍त, 2024 को इंटरव्‍यू हुआ था। इंटरव्‍यू में 11 अ‍फसर शामिल हुए थे। डॉ बी वीरा रेड्डी के रिटायर होने के बाद से यह पद खाली है।

श्री घटक ने 1989 में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, रायपुर से माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री और 1992 में प्रथम श्रेणी माइनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। उन्‍होंने 1989 में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से जूनियर एग्जि‍क्यूटिव ट्रेनी के रूप में करियर शुरू किया। श्री घटक ने अपनी आधिकारिक क्षमता में ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड और अमेरिका का भी दौरा किया।

श्री घटक के पास कोयला उद्योग में 34 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने 1 अक्‍टूबर, 2023 से सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी) के रूप में योगदान दिया था। इससे पहले उन्होंने कोल इंडिया लिमिटेड में विभिन्न पदों पर कार्य किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *