- सख्ती से नियम का पालन नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा
बोकारो। जिला परिवहन विभाग ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने प्रतिष्ठान में ‘नो हेलमेट – नो पेट्रोल’ का बोर्ड लगाते हुए बिना हेलमेट (चालक के साथ-साथ पिछे बैठने वाले व्यक्ति) को पेट्रोल नहीं देने का निर्देश विभाग ने दिया था। हालांकि विभिन्न मीडिया एवं अन्य श्रोतों से सूचना प्राप्त हो रही है कि उक्त आदेश का पालन सख्ती से नहीं किया जा रहा है।
जो सरकारी आदेश की अवहेलना है, साथ ही ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क सुरक्षा में आपके द्वारा सकारात्मक सहयोग नहीं किया जा रहा है। 10 जनवरी, 2025 को आयोजित बैठक में भी राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा- निर्देश से अवगत कराते हुए उक्त आदेश का अनुपालन सख्ती से करने का अनुरोध किया गया था।
इसको लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) श्रीमती वंदना शेजवलकर ने मंगलवार को पुनः आदेश दिया है कि उक्त निदेश का अनुपालन सख्ती से करना सुनिश्चित करें। अन्यथा संबंधित पेट्रोल पंप संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK