जीएम मोडर्न पब्लिक स्कूल के शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीण विकास मंत्री

झारखंड
Spread the love

  • ज़माने के साथ चलने के लिए मुस्लिम समाज को भी तकनीकी शिक्षा में आगे आना होगाः डॉ. इरफान अंसारी

रांची। किसी भी समाज का उत्थान शिक्षा के बिना संभव नहीं है। मुसलमान देश का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक वर्ग है। मगर तालीम के मामले में सबसे पिछड़े हुए हैं। मुस्लिम समाज के बच्चे वक्त के साथ नहीं चल रहे, इसलिए दुनिया उन्हें पीछे छोड़कर आगे बढ़ती जा रही है। आज का युग तकनीकी शिक्षा का है। हमें ज़माने के साथ चलना है तो मुस्लिम समाज की आने वाली नई पीढ़ी को तकनीकी शिक्षा से लैस करना होगा। उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कही। वह गुरुवार को पिठोरिया के ओखरगढ़ा स्थित जीएम मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे।

स्कूल के निदेशक हसीब अहमद व जमील असगर ने मंत्री का सम्मान बुके और मोमेंटो देकर तथा शाल ओढ़ा कर किया। हसीब अहमद ने कहा कि‍ मेरा उद्देश्य बच्चों को सिर्फ पारंपरिक शिक्षा देना नहीं, बल्कि शिक्षा के द्वारा समाज को अच्छे और सच्चे लोग देना चाहता हूं। अपने माता पिता के आज्ञाकारी, समाज के निर्माणकर्ता और देश के लिए जागरूक व जिम्मेदार नागरिक तैयार करना मेरे जीवन का लक्ष्य है।

समारोह को डॉ. रिजवान अली, प्रोफेसर अशरफ अंसारी, जमील असगर आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सातवीं कक्षा के छात्र अरमान के तिलावत कुरान से किया गया, जिसके बाद स्कूल की बच्चियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य नकीब अहमद, इंशा हसन, हनी हसन, तौहीद अंसारी, अंजली कुमारी, सरपंच अइनुल हक अंसारी, जमील अंसारी, सदर ईदुल अंसारी, अरशद अंसारी, शकील अहमद, मौलाना तहज़ीबुल हसन, सुहैल सईद सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj