डीजीपी और एसएसपी को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग ने इस मामले में भेजा नोटिस

अपराध झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। बड़ी खबर यह है कि अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार पर लगे यौन शोषण के आरोप का संज्ञान लिया है। आयोग ने झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा और रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को नोटिस भेजा है। आयोग ने इस मामले में डीजीपी व एसएसपी से पांच दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है।

आयोग ने रिपोर्ट में नाबालिग को सीडब्लयूसी के भेजे जाने के कारण की जानकारी भी मांगी है। जानकारी हो कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी पर एक लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस मामले में लड़की की तरफ से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। केस दर्ज होने के बाद रांची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लड़की की मेडिकल जांच कराई गई है।

पीड़िता का न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान भी कराया गया है। इस मामले में पुलिस पदाधिकारी आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी के यहां बच्ची रहती थी। सुनील तिवारी पर यौन शोषण के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही बच्ची सीडब्ल्यूसी के पास है और उसके परिजन लापता हैं।