एनटीपीसी के निदेशक ने केरेडारी और चट्टी बरियातू का किया दौरा

झारखंड
Spread the love

  • खनन संचालन में स्थिरता के महत्व पर दिया जोर, लगाए पौधे

हजारीबाग। एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (ईंधन) शिवम श्रीवास्तव ने 26 और 27 सितंबर, 2024 को केरेडारी एवं चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजनाओं का दौरा किया। उनके साथ क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) अनीमेश जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दो दिवसीय दौरे में उन्‍होंने परियोजनाओं की प्रगति, स्थिरता और संचालन की दक्षता की समीक्षा की।

श्री श्रीवास्तव और श्री जैन ने कोयला खनन और परिवहन लॉजिस्टिक्स में हासिल की गई प्रमुख उपलब्धियों की समीक्षा की। परियोजना अधिकारियों ने उन्हें नवीनतम प्रगति, संचालन चुनौतियों और दीर्घकालिक रोडमैप के बारे में जानकारी दी।

दौरे के क्रम में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत निदेशक (ईंधन) और क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) और हजारीबाग कोल माइनिंग परियोजनाओं के परियोजना प्रमुखों, तलाईपाली परियोजना प्रमुख और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी मां के नाम पौधे लगाए।

निदेशक (ईंधन) और क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ अनौपचारिक चर्चा की। उन्हें प्रेरित किया। निदेशक (ईंधन) और क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) ने केरेडारी और चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजनाओं की प्रगति को सराहा। उन्होंने खनन संचालन में स्थिरता के महत्व पर जोर दिया। जिम्मेदार संसाधन प्रबंधन के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता दोहराई।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj