Coal India : संडे ओटी भुगतान पर इंटरनल ऑडिट कमेटी ने जताई आपत्ति, मांगी जानकारी

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। कोल इंडिया की सहायक कंपनियों में कामगारों को जरूरत पड़ने पर संडे ओटी दिया जाता है। अब इंटरनल ऑडिट कमेटी ने इसपर आपत्ति जताई है। इसके बारे में जानकारी मांगी है। इस बाबत कोल इंडिया के महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध एवं श्रम शक्ति) गौतम बनर्जी ने बीसीसीएल और एनसीएल को पत्र लिखा है।

कंपनी ने संडे ड्यूटी के लिए नियम बनाए हैं। इसमें कहा गया है कि सप्‍ताह में 4 दिन काम करने वाले कामगारों को ही जरूरत पड़ने पर संडे ओटी दिया जाएगा। कई कंपनियों में इस नियम की अनदेखी की जा रही है।

महाप्रबंधक ने पत्र में कहा है कि इंटरनल ऑडिट कमेटी ने अपनी 177वीं बैठक में संडे ओटी भुगतान के मुद्दे को संबोधित किया। यह बात सामने आई कि जिन कामगारों की उपस्थिति सप्ताह में 4 दिन से कम थी। उन्हें भी तैनात किया गया था।

कमेटी ने संडे को कर्मचारियों की तैनाती पर कड़ी आपत्ति जताई। कमेटी ने 1 अप्रैल, 2023 से 1 जुलाई, 2024 की अवधि में संडे ओटी भुगतान की राशि जानना चाही है।

महाप्रबंधक ने लिखा है कि इसकी जानकारी 19 जुलाई, 2024 तक अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायी जा सकती है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT