विश्‍वविद्यालय के शिक्षक 31 दिसंबर तक दे सकेंगे कैरियर एडवांसमेंट योजना का विकल्‍प

झारखंड
Spread the love

  • यूजीसी ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन

रांची। विश्‍वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के लिए अच्‍छी खबर। कैरियर एडवांसमेंट योजना में रेगुलेशन-2010 के विकल्प को 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में यूजीसी ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष प्रोफेसर जेपी सिंघल ने बताया कि अब जो शिक्षक 31 दिसंबर, 2024 तक पात्रता पूर्ण करते हैं, वे कैरियर एडवांसमेंट योजना के लिए रेगुलेशन-2010 का विकल्प चुन सकते हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा के शिक्षकों के कैरियर एडवांसमेंट योजना के संबंध में यूजीसी रेगुलेशन 2018 में पात्रता पूर्ण करने पर तीन वर्ष अर्थात जुलाई 2021 तक पुराने रेगुलेशन में प्रोन्नति लेने का विकल्प था। हालांकि इस रेगुलेशन में एसोसिएट प्रोफेसर के लिए पीएचडी की अनिवार्यता और अन्य प्रावधान विकल्प के लिए दी गई अवधि में पूर्ण करना संभव नहीं था।

शैक्षिक महासंघ ने इस संबंध में निरंतर यूजीसी अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री से समय-समय पर मिलकर शिक्षकों का पक्ष तथ्यों और तर्कों के साथ प्रस्तुत किया था। करियर एडवांसमेंट योजना के लिए यूजीसी रेगुलेशन-2010 के विकल्प की अवधि दिसंबर, 2024 तक बढ़ाने की मांग की थी।

यूजीसी ने महासंघ द्वारा प्रस्तुत तथ्यों और तर्कों से सहमत होते हुए अपेक्षित निर्णय लिया है। इस निर्णय से देश भर के हजारों शिक्षकों को राहत मिलेगी। शिक्षकों के हित में न्यायोचित निर्णय लेने के लिए शैक्षिक महासंघ ने यूजीसी अध्यक्ष से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह, महामंत्री डॉ ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि उच्च शिक्षा के प्राध्यापकों का लंबित मांग पूरा होने से पूरे झारखंड के प्राध्यापकों में प्रसन्नता दिख रही है। उन्होंने बताया कि शैक्षिक महासंघ के द्वारा बार-बार यूजीसी के अध्यक्ष से मिलकर इस विसंगति को दूर करने का आग्रह किया जा रहा था।

उक्त निर्णय पर शैक्षिक महासंघ के आरयू के अध्यक्ष डॉ प्रीतम कुमार, महामंत्री डॉ ज्योति प्रकाश सहित कई पदधारियों ने आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8