विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस पर खलारी में डालसा का जागरुकता कार्यक्रम

झारखंड
Spread the love

रांची। विश्‍व बाल श्रम विरोधी दिवस पर खलारी के बमने पंचायत भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 12 जून को किया गया। इस अवसर पर एलएडीसी अधिवक्ता शिवानी सिंह, कविता खाती, पीएलवी सत्यपाल शर्मा, राजेंद्र महतो, सीमा देवी, बरखा तिर्की, राजा वर्मा उपस्थित थे।

झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति-सह-कार्यपालक अध्यक्ष (झालसा) सुजित नारायण प्रसाद के दिशा-निर्देश और न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष डालसा (रांची) दिवाकर पांडे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अधिवक्ता कविता खाती ने बच्चों के अधिकार, बाल श्रम निषेध विनियमन अधिनियम पर प्रकाश डाला। अधिवक्ता शिवानी सिंह ने शिक्षा का अधिकार, घरेलू हिंसा निषेध अधिनियम, दहेज प्रथा, डायन बिसाही, मानव तस्करी निषेध अधिनियम, डालसा द्वारा कोर्ट से निशुल्क वकील पाने का अधिकार, जेल से छुटकारा पाने का अधिकार, नशापान निषेध अधिनियम, स्पोन्सरसीप योजना, आपदा राहत योजना आदि की जानकारी दी गयी।

डालसा के पीएलवी के द्वारा 13 जुलाई को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया गया। अंत में डालसा के पीएलवी के द्वारा लिफलेट और पम्पलेट का वितरण भी किया गया। 

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8