टीएसएएफ के कैडेटों ने ओपन नेशनल बोल्डरिंग प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

खेल झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) स्पोर्ट क्लाइंबिंग अकादमी के कैडेटों ने 24-25 मई को लोनावला में आयोजित ओपन नेशनल बोल्डरिंग प्रतियोगिता में आठ पदक (चार स्वर्ण और चार कांस्य) जीते।

प्रतियोगिताएं 4 अलग-अलग श्रेणियों- ओपन, यूथ ए, यूथ बी और किड्स-पुरुष और महिला में आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से 150 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग अकादमी के विभिन्न ग्रासरूट सेंटर से 40 एथलीटों की एक टीम ने भाग लिया।

टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइम्बिंग अकादमी की ग्रासरूट सिस्टम को टाटा स्टील फाउंडेशन और जेसीएपीसीपीएल की मदद से विकसित और समर्थित किया गया है। एथलीटों के साथ टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइम्बिंग अकादमी के छह ग्रासरूट  कोच, एक स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच, एक पोषण विशेषज्ञ और एक ऑफिस एडमिन थे।

टीम 22 मई को लोनावला के लिए रवाना हुई थी और 28 मई को वापस लौटेगी।

पदक विजेताओं का विवरण

टीएसएएफ इकोसिस्टम से ओपन नेशनल बोल्डरिंग प्रतियोगिता लोनावाला पदक विजेता
श्रेणीनामपदककेंद्र
किड्स – बॉयज शहजादा खानस्वर्णपरसुडीह
यूथ बी बॉयज़आकाश सोरेन स्वर्णटिनप्लेट
 यूथ बी बॉयज़सुनील महतोकांस्यतुमुंग
यूथ बी गर्ल्ससंगीता तियुस्वर्णबागुनहातु
यूथ बी बॉयज़राहुल महतोकांस्यतुमुंग
यूथ ए गर्ल्समुस्कान बांद्रास्वर्णट्रेनिंग सेंटर
 यूथ ए गर्ल्सलक्ष्मी तमांगकांस्यट्रेनिंग सेंटर
पुरुषतालीम अंसारीकांस्यट्रेनिंग सेंटर

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8