कोकदोरो प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना नेवरी

खेल झारखंड
Spread the love

  • टीम को मिला 55 हजार रुपए व ट्राफी

रांची। रांची जिले के कांके प्रखंड के चौबे खटंगा मैदान में यूथ क्लब कोकदोरो के तत्वावधान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एचपी क्लब सुकुरहुट्टू और नेवरी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एचपी क्लब सुकुरहुट्टू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में सभी विकेट खोकर 62 रन बनाया। नेवरी क्रिकेट क्लब 7 ओवर 3 गेंद में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। नेवरी की ओर से काली उरांव ने सर्वाधिक 34 रन बनाए।

इस दौरान मुख्य अतिथि डीआइजी (कार्मिक) नौशाद आलम, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य मजीद अंसारी, यूथ कांग्रेस के जमील अख्तर, समाजसेवी आलोक चौबे, सेक्रेट्री तबारक हुसैन, नौजवान कमेटी के सदर अफरोज आलम, मुखिया उज्ज्वल पहान मौजूद थे। विजेता टीम नेवरी क्रिकेट क्लब को 55 हजार रुपए नकद व ट्राफी, उपविजेता टीम एचपी क्लब सुकुरहुट्टू को 29 हजार रुपए के साथ रनर ट्राफी, तीसरे स्थान पर ओयना की टीम को 18 हजार रुपए व चौथे स्थान पर बालू की टीम को 11 हजार रुपए नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

इस टूर्नामेंट में कोकदोरो के शाबान परवेज को 4 मैचों में सर्वाधिक 126 रन बनाने पर मैन ऑफ द सीरीज और फाइनल मैच में नेवरी के काली उरांव को मैन ऑफ द मैच घोषित कर सम्मानित किया गया।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में यूथ क्लब कोकदोरो के अध्यक्ष सफदर सुल्तान, रुहुल अमीन, सदर अफरोज आलम, रिजवान अहमद, अलीइमाम अंसारी, सज्जाद अंसारी, शेख असगर, साजीद अंसारी, आफताब आलम, इम्तियाज अंसारी, हजरत अंसारी, अविनाश चौबे, आदिल सुल्तान, तबरेज आलम, डॉ. सहरोज आलम सहित अन्य की सक्रिय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8