सेल सुरक्षा संगठन ने सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व इस्पात दिवस मनाया

झारखंड
Spread the love

रांची। सेल सुरक्षा संगठन (एसएसओ, रांची) ने 29 अप्रैल, 2024 को ‘सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व इस्पात दिवस’ मनाया गया। वर्ल्ड  स्टीअल एसोसिएशन के तत्वावधान में हर साल 28 अप्रैल को विश्व स्तर पर यह दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर सेल के संयंत्रों और इकाइयों के कर्मचारियों के लिए एक खतरा विश्लेषण प्रतियोगिता – HazAn.Com का आयोजन किया गया। इसमें कर्मचारियों से कार्यस्थल पर खतरों को कम करने पर केस अध्ययन आमंत्रित किए गए थे। दो श्रेणियों में प्राप्त 60 प्रविष्टियों में से कर्मचारियों की टीमों से 27 प्रविष्टियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। उन्होंने एमटीआई, रांची, सेल में निर्णायक मंडल के एक पैनल के समक्ष विस्तृत प्रस्तुतियां दी।

शॉर्टलिस्ट की गई टीमों में से इस्को स्टील प्लांट से शैलेश कुमार एवं मनीष कुमार की टीम श्रेणी-1 (अधिकारी) में समग्र विजेता के रूप में उभरी। दीपक कुमार मोहंती, प्रसांत कुमार नाइक एवं  अमूल्य  कुमार बिसोई श्रेणी-2 (कामगार) में विजेता रहे।

पुरस्कार समारोह में आशीष चक्रबर्ती, ईडी (एसएसओ),  शशि‍ वशिष्ठ, सीजीएम (सुरक्षा), एसएसओ,  तथागत घोष, सीजीएम (सीईटी), पार्थ बैनर्जी, सीजीएम (आरडीसीआईएस) उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के निर्णायक इंद्रनील बनर्जी, महाप्रबंधक (डिजिटलीकरण), एसडीटीडी;  टीएन पांडे, महाप्रबंधक (आरडीसीआई एस), संजय अग्रवाल, महाप्रबंधक (सुरक्षा), एसएसओ एवं  राजीव वर्मा, महाप्रबंधक (सुरक्षा), एसएसओ थे। कार्यक्रम का समन्वय  अभिषेक कुमार, एजीएम (सुरक्षा), एसएसओ और  सोनल सिन्हा, प्रबंधक (सुरक्षा), एसएसओ द्वारा किया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8