महंथ श्री रामचंद्र पुरी क्रिकेट टूर्नामेंट : हेमजा की टीम विजेता

खेल झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गरदाहा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को महंथ श्री रामचंद्र पुरी क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी थे।

पलामू जिला के हेमजा बनाम गढ़वा जिला के गोसांग गांव की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी हेमजा की टीम ने 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन बनाई। जवाबी पारी खेलने उतरी गोसांग की टीम 108 रन पर ही ऑल आउट हो गई। हेमजा की टीम ने गोसांग की टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

युवा संघर्ष सेना प्रमुख अनूप कुमार उपाध्याय उर्फ बड़ू उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने विजेता टीम को जीत की बधाई दी। पराजित टीम को धैर्य नहीं खोने की बात कही।

मौके पर युवा संघर्ष सेना के कांडी प्रखंड अध्यक्ष सूरज पांडेय, नीरज तिवारी, दिलीप चंद्रवंशी, मुन्ना कुमार रवि, लखन राम, विवेक कुमार, उपेंद्र चौधरी, आनंद प्रजापति, राहुल चौबे व अन्य सदस्य के अलावे हजारों दर्शक उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।