बड़ी खबरः बहुचर्चित चारा घोटाला में सजायाफ्ता डॉ. आरके राणा का दिल्ली एम्स में निधन

झारखंड
Spread the love

रांची। दिल्ली एम्स से ही बड़ी खबर आयी है। बहुचर्चित चारा घोटाले के सजायाफ्ता डॉ. आर के राणा का बुधवार को एम्स दिल्ली में निधन हो गया। उन्हें एक दिन पहले ही रिम्स रांची से एम्स दिल्ली रेफर किया गया था। रिम्स में ही उनकी स्थिति बिगड़ गई थी।

डॉक्टरों के अनुसार एम्स दिल्ली में इलाज के दौरान उनका मल्टीपल आर्गन फेल हो गया, जिससे उनकी मौत हो गई। यहां बता दें कि गत माह चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार से अवैध रकम निकासी मामले में सीबीआई के विशेष कोर्ट ने डॉ. आरके राणा को 5 वर्ष की सजा और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

सजा सुनाये जाने के विरोध में उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में अपील दाखिल कर जमानत की मांग की थी। सीबीआई कोर्ट द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद से ही डॉ. आरके राणा की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जेल से रिम्स भेजा गया था।