नई दिल्ली। PM मोदी की ऐसी तस्वीरें आपने कभी देखी नहीं होगी। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जी हां, सही पढ़ा आपने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को फुर्सत के पल बिताते नजर आए।
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। मोदी गायों को चारा खिलाते नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि, आज मकर संक्राति और पोंगल का त्योहार मनाया जा रहा है। तस्वीरों में देख सकते हैं कि पीएम मोदी के इर्द गिर्द गाएं नजर आ रही हैं।
वह गायों को गुड़ और चारा खिला रहे हैं। इससे पहले भी पीएम मोदी गायों के साथ नजर आए थे। ये गाएं पीएमओ आवास में हैं। बता दें कि, हिंदू धर्म में गायों को माता का दर्जा दिया गया है।
इससे पहले 31 दिसंबर को पीएम मोदी की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह गायों के साथ टहलते नजर आ रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने गायों को अपने पास बुलाने की कोशिश भी की थी।
बता दें कि, साल 2020 में प्रधानमंत्री मोदी मोर को दाना खिलाते नजर आए थे। पीएम मोदी का प्रकृति और पक्षियों से प्रेम दिखाते इस वीडियो को लेकर चर्चा होने लगी थी।
पवन खेड़ा ने ट्वीट कर कहा है कि वाह मोदी जी वाह! लाखों प्रवासी मज़दूरों को सड़कों पर भूखे पेट पैदल चलने और मरने के लिए छोड़ने वाले प्रधानमंत्री पक्षियों को दाना डालते हुए अपना फोटोशूट करवा रहे हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा था कि जब नेता इतना आत्ममुग्ध हो, तो जनता के पास आत्मनिर्भर बनने के सिवा कोई विकल्प भी नहीं है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि पोंगल ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की राष्ट्रीय भावना को प्रतिबिंबित करता है और यही भावनात्मक जुड़ाव काशी-तमिल संगमम् और सौराष्ट्र-तमिल संगमम् में भी देखने को मिला।