राज्य में 10 जनवरी से चलेगा ईवीएम जागरुकता अभियान

झारखंड
Spread the love

  • मतदाताओं के साथ जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दलों से सहभागिता की अपील

रांची। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 10 जनवरी से 28 फरवरी तक राज्य में ईवीएम एवं वीवीपैट को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मतदाताओं के साथ जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दलों से सहभागिता की अपील की।

रवि कुमार ने कहा कि हाल ही में कराए गए कैप सर्वे में यह तथ्य सामने आया था कि आम लोगों में ईवीएम और वीवीपैट को लेकर जो जागरूकता का स्तर होना चाहिए, वह अपेक्षा के अनुसार नहीं है। इसलिए उन्होंने राज्य के मतदाताओं के साथ-साथ जन प्रतिनिधि एवं राजनीतिक दलों के सदस्यों से भी अपील की है कि वे इस ईवीएम जागरुकता अभियान का न केवल व्यापक प्रचार प्रसार करें, बल्कि सक्रिय सहभागिता भी निभाएं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि उक्त जागरुकता कैंप सभी जिलों एवं अनुमंडलों के स्तर पर आयोजित किए जाने हैं। इतना ही नहीं हर जिले के सभी बूथों पर मोबाइल डेमोस्‍ट्रेशन वैन भी जाएंगीं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान नागरिकों को ईवीएम मशीन, मतदान प्रक्रिया, वीवीपैट आदि के बारे में विस्तार से व्यवहारि‍क जानकारी मिलेगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।