रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा संकाय के वेटरनरी पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एमके गुप्ता को बेस्ट वर्कर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वेटरनरी पैथोलॉजी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इंडियन एसोसिएशन ऑफ वेटरनरी पथोलोजिस्ट्स (आईएवीपी) के अध्यक्ष ने यह सम्मान उन्हें दिया।
यह अवार्ड इंटरनेशनल वेटरनरी पैथोलॉजी कांग्रेस (आईवीपीसी) एवं आईएवीपी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंटरनेशनल सिंपोजियम ऑन रोल्स ऑफ वेटरनरी पैथोलॉजी ऑन कंट्रोल इन इमर्जिंग इमर्जिंग एंड रि-इमर्जिंग डिजीज ऑफ लाइवस्टॉक एंड पोल्ट्री – एन वन हेल्थ एप्रोच के दौरान दिया गया। इस वर्चुअल इंटरनेशनल वेटरनरी पैथोलॉजी कांग्रेस सिंपोजियम का आयोजन नागपुर वेटरनरी कॉलेज, महाराष्ट्र द्वारा 26 से 29 दिसंबर तक किया गया। वर्चुअल माध्यम से देश-विदेश के 100 से अधिक वेटरनरी पैथोलॉजी डॉक्टर्स ने इस सिंपोजियम में भाग लिया।
डॉ गुप्ता को वेटरनरी पैथोलॉजी के क्षेत्र में 30 वर्षों के शिक्षण अनुभव है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में वेटरनरी पैथोलॉजी विषय पर 50 से अधिक शोध लेख प्रकाशित हैं। इन्हें क्लिनिकल पैथोलॉजी, ट्यूमर पैथोलॉजी एवं पोल्ट्री पैथोलॉजी क्षेत्र विशेषज्ञता हासिल है। इन्होंने ख्याति क्षेत्र में पशु चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम से पशु चिकित्सकों को प्रशिक्षण, पशुओं का पोस्टमार्टम और क्लिनिकल परीक्षणों के माध्यम से पशुओं रोग निदान में हजारों डेयरी और पोल्ट्री किसानों की मदद की है। झारखंड के मवेशियों में पोल्ट्री, गाय, बैल एवं कुत्ता के रोग पर बड़े पैमाने पर शोध किया है।
डॉ गुप्ता को आईएवीपी द्वारा सम्मानित किये जाने पर कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने बधाई दी है। अवार्ड के मिलने पर पशु चिकित्सा संकाय के शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों के आलावा डीन डॉ सुशील प्रसाद, डॉ एमएस यादव, डॉ एमएच सिद्दीकी, डॉ जगरनाथ उरांव ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी।