नई दिल्ली। संसद से निलंबन के बाद न दलील काम आई, न अपील, आखिरकार महुआ मोइत्रा को सरकारी बंगला खाली करना पड़ रहा है। इन्हें अबतक कई नोटिस मिल चुके हैं। बताते चलें कि, अनैतिक आचरण के आरोप में पिछले महीने लोकसभा से निष्कासित की गईं तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा आज अपना सरकारी बंगला खाली करेंगी। बंगाल की सांसद को इस सप्ताह की शुरुआत में बंगला खाली करने का नोटिस मिला था।
इसमें उन्हें तुरंत बंगला खाली करने का आदेश दिया गया था। महुआ को यह बंगला लोकसभा सांसद के तौर पर आवंटित किया गया था। संसद की सदस्यता रद्द होते ही उनको तत्काल बंगला खाली करने को कहा गया।
कड़े शब्दों वाले इस नोटिस में केंद्र ने सुश्री मोइत्रा को तुरंत बंगला खाली करने को कहा। सरकारी संपत्तियों का प्रबंधन करने वाला संपदा निदेशालय की ओर से यह नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस में लिखा कि यदि सुश्री मोइत्रा स्वयं परिसर खाली नहीं करती हैं, तो उन्हें और बंगले में रह रहे अन्य व्यक्तियों को जरूरत पड़ने पर उक्त परिसर से बल प्रयोग कर बेदखल किया जा सकता है।
सरकार ने अपने नोटिस में कहा कि सुश्री मोइत्रा को ‘पर्याप्त अवसर दिया गया’। वह यह साबित करने में विफल रहीं कि वह अनधिकृत कब्जाधारी नहीं हैं। महुआ मोइत्रा को कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से कथित तौर पर उपहार लेने और उनके साथ संसद की वेबसाइट का यूजर आईडी और पासवर्ड साझा करने के आरोप में पिछले साल 8 दिसंबर को ‘अनैतिक आचरण’ का दोषी ठहराया गया था। लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।