- पहाड़िया समुदाय के लोगों के मोतियाबिंद की हुई जांच
पलामू। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के विभिन्न पीवीटीजी ग्रामों में चिकित्सा शिविर लगाकर पीवीटीजी समुदाय के लोगों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। इसी कडी में उपायुक्त शशि रंजन के आदेश पर प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांकी अन्तर्गत सभी पीवीटीजी गांवो में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा गठित चिकित्सा दल ने शिविर लगाकर पीवीटीजी समुदाय के लोगों का स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड और विशेष रूप से नेत्र सहायक द्वारा पहाड़िया समुदाय के लोगों का मोतियाबिंद की जांच की। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि विगत दिनों ग्राम जीरो बघमरी में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत लगे शिविर में पहाड़िया समुदाय के 11 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया था।
इसके बाद 8 मरीजों को गांव से लाकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया। उन्हें सभी तरह का मुफ्त दवा, चश्मा देकर एम्बुलेंस से घर पंहुचाया गया। इस कार्य में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार प्रसाद, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अनुज कुमार, नेत्र सहायक कुमार विनोद, संस्था के संचालक शशि भूषण पासवान एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।