- डीसी ने समग्र शिक्षा अभियान के कार्यों की समीक्षा की, दिए निर्देश
पलामू। स्कूलों में चल रहे मध्याह्न भोजन से संबंधित जिला स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप बनेगा। इसमें मध्याह्न भोजन से संबंधित तस्वीरें डालनी है। उक्त निर्देश समग्र शिक्षा अभियान के कार्यों की 27 दिसंबर, 2023 की समीक्षा के दौरान दिए गए।
पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ई विद्या वाहिनी पर स्टूडेंट की कम उपस्थिति रहने पर रामगढ़, पाटन व पांडु के बीपीओ को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये।
इसके अलावे उन्होंने सभी सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वैसे पारा शिक्षक जिनका सभी स्तर का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा हो गया है, उन सभी की सेवा संपुष्टि में देरी करने होने पर ऊंटरी रोड, पांडु, बिश्रामपुर, हैदरनगर व पिपरा के क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी (हुसैनाबाद) को कार्य प्रणाली में सुधार लाने अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने की हिदायत दी गयी।
उपायुक्त ने पुस्तक वितरण, पोशाक वितरण, छात्रवृत्ति आदि की समीक्षा कर कई निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सहायक समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को राइट टू एजुकेशन के लिये एक अलग से पोर्टल डेवलप करने के निर्देश दिए। इस पोर्टल में राइट टू एजुकेशन के तहत आने वाले सभी आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने की बात कही। उसके पश्चात सभी प्राइवेट स्कूलों से राइट टू एजुकेशन के तहत वैकेंसी की सूची लेने व उसके अनुरूप बच्चों का एडमिशन कराने की बात कही।
डीडीसी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को मध्याह्न भोजन से संबंधित एक जिला स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये। इस ग्रुप में प्रतिदिन प्रत्येक प्रखंड से मध्याह्न भोजन के फोटोज मंगवाने के निर्देश दिये।
मौके पर उपरोक्त के अलावे सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, अकाउंटेंट, बीपीओ, विभिन्न वार्डन समेत अन्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।