Ranchi: 56 दिव्यांगजनों का गुलमोहर अस्पताल में होगा नि:शुल्क ऑपरेशन

झारखंड सेहत
Spread the love

  • बुंडू और रांची में लगे स्वास्थ्य मेला में 948 मरीजों की नि:शुल्क जांच की गयी
  • 35 जरूरतमंद लोगों को वैशाखी, श्रवण यंत्र, बेल्ट और ह्वील चेयर दिया गया

रांची। गुलमोहर अस्पताल बूटी, रांची की ओर से बुधवार को जिला परिषद बुंडू में नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें कुल 387 मरीजों की नि:शुल्क जांच की गयी। इसमें से 56 फिजिकली हेंडीकैप मरीजों को चिह्नित किया गया, जिनका गुलमोहर अस्पताल में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा।

बताते चलें कि, हर साल की तरह इस साल भी डॉ अंचल कुमार गुलमोहर अस्पताल की ओर से अपने सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत स्व. राम नरेश सिंह की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चले शिविर में भारी भीड़ उमड़ी। इस कैंप में हड्डी एवं नस जांच के अलावा सूगर और बीएमडी टेस्ट भी नि:शुल्क किया गया। जरूरतमंद को फिजियोथेरेपी भी मुफ्त में दी गयी।

इससे पहले नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन बुंडू के थाना प्रभारी संजीव कुमार द्वारा फीता काट कर किया गया। जांच के बाद 17 मरीजों को वैशाखी, छह मरीजों को श्रवण यंत्र, आठ मरीजों को नी कैप, चार मरीजों को एलएच बेल्ट नि:शुल्क दिया गया।

इधर गुलमोहर अस्पताल बूटी में भी डॉ अंचल कुमार ने 561 मरीजों को देखा और उन्हें नि:शुल्क दवा भी दी। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला में डॉ कपिल देव, डॉ राजीव रंजन, मनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, संतोष कुमार, रंजीत कुमार आदि ने योगदान दिया।