कांडी प्रखंड में आपकी योजनाएं, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम 24 नवंबर से, जानें पंचायतवार शिविर लगने की तारीख

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। आपकी योजनाएं, आपकी सरकार, आपके द्वार का तीसरा चरण कांडी प्रखंड में 24 नवंबर को शुरू होकर 23 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इस बीच सभी 16 पंचायतों में इस अभियान को लेकर शिविर लगाए जाएंगे। इसमें आम जनों की तमाम परेशानि‍यां सुनी जाएंगी। सभी विभागों से जुड़े स्टॉल पर संबंधित कर्मचारी नोडल पदाधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

सरकार के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम में लाई गई समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जाने का प्रयास किया जाएगा। यदि ऑन स्पॉट नहीं निपटाया जा सके तो उसे एक सप्ताह के अंदर निपटाए जाने का निर्देश दिया गया है।

कार्यक्रम के अनुसार कांडी पंचायत में 24 नवंबर को सुबह 11 बजे पोखरा के निकट शिविर लगाया जाएगा। इसमें शाहिद अंसारी जन सेवक एवं भिखारी राम रोजगार सेवक को प्रतिनियुक्त किया गया है। जोगेंद्र यादव मनरेगा के कनीय अभियंता नोडल पदाधिकारी होंगे।

इसी तरह 25 नवंबर को सरकोनी पंचायत के बेसिक स्कूल सेमौरा के निकट परमानंद राम पंचायत सेवक एवं पंकज कुमार रोजगार सेवक की उपस्थिति में अभिषेक कुमार सिंह कनीय अभियंता 15 में वित्त को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

पतरिया पंचायत में 28 नवंबर को पंचायत भवन के निकट संतोष कुमार सिंह पंचायत सेवक एवं सकेंदर पासवान रोजगार सेवक तथा नोडल पदाधिकारी के रूप में देव कुमार सिंह कनीय अभियंता मनरेगा की उपस्थिति में शिविर लगाया जाएगा।

राणाडीह पंचायत में 30 नवंबर को पंचायत भवन के निकट परमानंद राम पंचायत सेवक एवं विनय कुमार रोजगार सेवक की उपस्थिति में धीरज कुमार पांडेय मनरेगा लेखा सहायक को नोडल पदाधिकारी बनाते हुए शिविर लगाया जाएगा।

शिवपुर पंचायत में पहली दिसंबर को पंचायत भवन के निकट संजीव कुमार ठाकुर पंचायत सेवक एवं मनोज कुमार रोजगार सेवक तथा योगेंद्र यादव कनीय अभियंता मनरेगा के उपस्थिति में शिविर लगेगा।

पतिला पंचायत में 2 दिसंबर को पंचायत भवन के निकट सुदर्शन राम पंचायत सेवक एवं भरत प्रसाद रोजगार सेवक और अभिषेक कुमार सिंह कनीय अभियंता 15 वें वित्त नोडल अधिकारी की उपस्थिति में शिविर लगेगा।

डूमर सोता पंचायत में 5 दिसंबर को दारीदह हनुमान मंदिर के निकट शाहिद अंसारी जन सेवक एवं रविंद्र राम रोजगार सेवक तथा देव कुमार सिंह कनीय अभियंता 15 वें वित्त को नोडल पदाधिकारी बनाते हुए शिविर लगाया जाएगा।

हरिहरपुर पंचायत में 6 दिसंबर को पंचायत भवन के निकट संतोष कुमार सिंह पंचायत सेवक एवं असलम खान रोजगार सेवक राजू प्रजापति कनीय अभियंता 15 वें वित्त बतौर नोडल पदाधिकारी शिविर में उपस्थित रहेंगे।

खरौंधा पंचायत में 8 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय कोरगाईं के निकट राजेंद्र राम पंचायत सेवक एवं भरत प्रसाद रोजगार सेवक और बतौर नोडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह कनीय अभियंता 15 वें वित्त की उपस्थिति में शिविर लगेगा।

लमारी कला पंचायत में 10 दिसंबर को हाई स्कूल लमारी कला में सुदर्शन राम पंचायत सेवक ब्रजेश शाह रोजगार सेवक प्रति नियुक्त कर्मी एवं नोडल पदाधिकारी के रूप में धीरज कुमार पांडेय लेखा सहायक मनरेगा की उपस्थिति में शिविर लगेगा।

गाड़ा खुर्द पंचायत में 12 दिसंबर को सामुदायिक भवन सुंडीपुर में संजीव ठाकुर पंचायत सेवक व मनोज कुमार रोजगार सेवक की उपस्थिति में बतौर नोडल पदाधिकारी योगेंद्र यादव कनीय अभियंता मनरेगा की उपस्थिति में शिविर लगेगा।

बलियारी पंचायत में 15 दिसंबर को आंगनबाड़ी सोनपुरा में राजेंद्र राम पंचायत सेवक व अनुज कुमार रवि रोजगार सेवक नियुक्त कर्मी एवं बतौर नोडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह कनीय अभियंता 15 वें वित्त की उपस्थिति में शिविर लगेगा।

घटहुआं कला पंचायत में 19 दिसंबर को पंचायत भवन के निकट  सुदर्शन राम पंचायत सेवक एवं आरफीन जमाल रोजगार सेवक प्रतिनियुक्ति कर्मी एवं देव कुमार सिंह कनीय अभियंता मनरेगा को नोडल पदाधिकारी बनाते हुए शिविर निश्चित है।

खुटहेरिया पंचायत में 21 दिसंबर को पंचायत भवन में संतोष कुमार सिंह पंचायत सेवक एवं शिव शंकर राम रोजगार सेवक प्रतिनियुक्त कर्मचारी एवं बतौर नोडल पदाधिकारी योगेंद्र यादव कनीय अभियंता मनरेगा की उपस्थिति में शिविर लगाया जाएगा।

मझिगावां पंचायत में 22 दिसंबर को बजरंगबली मंदिर के निकट बतौर प्रतिनियुक्त कर्मी राजेंद्र राम ग्राम पंचायत सेवक एवं राजेश शुक्ला रोजगार सेवक तथा नोडल पदाधिकारी राजू प्रजापति कनीय अभियंता 15 वें वित्त की उपस्थिति में शिविर लगेगा।

चटनिया पंचायत में 23 दिसंबर को पंचायत भवन के निकट प्रतिनियुक्त कर्मी छोटन बैठा रोजगार सेवक एवं शाहिद अंसारी जनसेवक की उपस्थिति में नोडल पदाधिकारी धीरज कुमार पांडेय लेखा सहायक मनरेगा के समक्ष शिविर लगाया जाएगा।

इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो संबंधित विभाग की कार्य प्रगति सुनिश्चित करेंगे। इसके अनुसार कल्याण विभाग के लिए शाहिद अंसारी प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के लिए विद्यासागर मेहता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कृषि एवं सहकारिता विभाग के लिए शाहिद अंसारी प्रखंड कृषि प्रसार पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन विभाग के लिए मोहम्मद आफिक प्रखंड नाजिर, पशुपालन विभाग के लिए अमित कुमार टीवीओ, स्वास्थ्य विभाग के लिए डॉ गोविंद प्रसाद सेठ एमओआईसी, ग्रामीण विकास आवास के लिए अजीत कुमार प्रखंड समन्वयक, पंचायती राज के लिए उमंग पांडे प्रखंड समन्वयक, पेयजल व स्वच्छता के लिए विपिन कुमार पांडेय प्रखंड समन्वयक, भूमि सुधार एवं राजस्व के लिए जगन्नाथ मांझी अंचल निरीक्षक, जीएसएलपीएस के लिए प्रदीप कुमार पाठक प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक बाल विकास परियोजना के लिए संध्या देवी महिला पर्यवेक्षिका, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के लिए शाहिद अंसारी सहायक गोदाम प्रबंधक एवं बिजली विभाग के लिए कृष्णा बारी एसबीओ को प्रतिनियुक्त किया गया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।