रांची। अग्रसेन भवन में अग्रवाल सभा महिला समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप के समापन मंगलवार को हो गया। इसमें शशि सर्राफ एवं करुणा बागला ने बच्चों से ओम का उच्चारण एवं गायत्री मंत्र कराया। सभी बच्चों को अच्छे प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट दिए गए। प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।
हनी आनंद, प्राची जालान, दीक्षा चौधरी, भाव्या कुमारी एवं याहवी ने अजय कुमार गोस्वामी द्वारा सिखाए गए कबीर के दोहे को सस्वर प्रस्तुत किया। दक्ष खोवाल ने बताया कि कैंप में मनोज कुमार से शतरंज सीखने के बाद उसकी रूचि इस खेल में ज्यादा बढ़ गई है। पीयूष को योग श्री नंद दुलाल दत्ता से योग सीखकर योगासनों का सही अभ्यास करना आ गया।
उत्कर्ष को सुनील किस्पोट्टा द्वारा जूडो कराटे की नई तकनीकों की जानकारी मिली। श्रेयम चौधरी ने दीपक पांडे और मीतू विजयवर्गीय से डांस के नए-नए स्टेप्स सीखे। शिवम ने सुबोध एवं एकता गुप्ता से चित्रकार की बारीकियां सीखी। सभी ने साबिर हुसैन से सीखकर सैंड आर्ट और स्टोन आर्ट की बहुत सुंदर सुंदर कलाकृतियां बनाई ।
अभिभावकों ने कहा कि बच्चों ने तीन दिनों के समर कैंप में बहुत कुछ सीखा एवं उनके अंदर काफी परिवर्तन दिख रहा है। महिला समिति का यह प्रयास काफी सराहनीय है।
सभा के अध्यक्ष रतन मोर जी ने बच्चों को किसी भी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने की बात कही।
उपाध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने कहा कि महिला समिति पिछले 18 सालों से समर कैंप के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण देकर बहुत सराहनीय कार्य कर रही है। मंत्री मंजीत जाजोदिया ने सभी बहनों, सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं के भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल ने बताया कि इस 18वें समर कैंप में बच्चों ने अपनी प्रतिभा को पहचाना। उनमें सभी चीजों को सीखने की रूचि जागृत हुई। सभी ने कैंप में नए दोस्त भी बनाए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति पोद्दार, रीना सुरेखा, जया बिजावत, बीना मोदी, बबीता नारसरिया, अनु पोद्दार, अलका अग्रवाल, रेनू छापड़िया का योगदान रहा।