छ्ठी जेपीएससी की अंतिम सुनवाई आज

झारखंड
Spread the love

रांची। छठी जेपीएससी की अंतिम सुनवाई 3 फरवरी को होगी। राहुल कुमार, दिलीप कुमार सिंह वाद के अलावे अन्य महत्वपूर्ण वाद की सुनवाई जज संजय कुमार द्विवेदी की बेंच में होगी। इसमें सबसे पुराना और सबसे महत्वपूर्ण वाद राहुल कुमार का माना जा रहा है। इसमें नियुक्ति प्रक्रिया में हुई अनियमितता को लेकर याचिका दायर की गई है।

याचिका में निर्धारित सीमा से अतिरिक्त एक वर्ग को 965 रिजल्ट देने का मामला उठाया गया है। सेक्रेटरी के पुत्र और जेपीएससी कार्यालय में कार्यरत सहायकों के परीक्षा में शामिल होने, रिजेक्शन लिस्ट नहीं जारी करने, पुराने प्रश्‍न पत्र पर एग्जाम लिए जाने आदि का मामला भी उठाया गया है।

दिलीप कुमार केस फाइनल मेरिट लिस्ट के प्रकाशन के बाद आई हुई विसंगतियों को लेकर किया गया है। इसमें क्वालीफाइंग पेपर को जोड़कर गलत तरीके से मेरिट बनाने, प्रत्येक पेपर पर न्यूनतम अर्हता का पालन नहीं करने का मामला उठाया गया है।