मॉर्निंग स्कूल संचालन की समय सारणी में बदलाव की मांग की शिक्षक संघ ने

झारखंड शिक्षा
Spread the love

  • अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र

रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने मॉर्निंग स्कूल के संचालन की समय सारणी में बदलाव की मांग की है। इसे पहले की तरह ही करने की बात कही है। इस संबंध में संघ के प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक को 2 अप्रैल को पत्र लिखा है।

प्रदेश महासचिव ने पत्र में लिखा है कि 1 अप्रैल से 30 जून तक के लिए प्रातः कालीन व्यवस्था के तहत विद्यालयों का संचालन सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक करने का निर्देश दिया गया है। यह 1 अप्रैल से ही प्रभावी किया गया है, जो ग्रीष्‍मकाल/प्रातः कालीन अवधारणा के प्रतिकूल है।

प्रदेश महासचिव ने लिखा है कि गर्मी के दिनों में दोपहर 12 बजे से 1 से 2 बजे के बीच का समय ही सबसे अधिक तपिश वाला होता है। ऐसे में 5 से 14 साल के छोटे बच्चों को 12 बजे के बाद स्कूल में बनाए रखना छात्रों के हित में प्रतीत नहीं होता है। यह भी ध्यान रखना उचित होगा कि उच्च प्राथमिक कक्षा के बच्चे 4 से 5 किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल आते हैं। उनके लिए दोपहर के बाद इस भरी गर्मी में घर जाना स्वास्थ्य हित में नहीं कहा जाएगा।

ठाकुर ने लिखा है कि प्रातः कालीन विद्यालय संचालन का उद्देश्य बच्चों को लू और तपिश भरी गर्मी से सुरक्षा प्रदान करना होता है। यह वर्तमान में निर्धारित समय से खंडित होता है। दोपहर 12 बजे के बाद समय को प्रातः काल का अंश मानना भौगौलिक सिद्यांतों के अनुकूल प्रतीत नहीं होता।

प्रदेश महासचिव ने इसे ध्यान में रखते हुए प्रातः कालीन विद्यालय संचालन अवधि पर पुनर्विचार करने की मांग की है। इसे पहले की तरह सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक करने की मांग की है, ताकि बच्चे 12 बजे तक अपने घर पहुंच सके। यथासंभव लू और तपिश से बच सके।