सरला बिरला विश्वविद्यालय में बनाया गया नर्सिंग की परीक्षा का केंद्र

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय में झारखंड नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल की अप्रैल, 2023 की परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। इस लिखित परीक्षा में झारखंड के लगभग 300 नर्सिंग विद्यालय से करीब 1500 परीक्षार्थी में शामिल हुए हैं। परीक्षा 7 नवंबर से 10 नवंबर, 2023 तक है।

एक्सटर्नल एग्जामिनेशन सेंटर सुपरीटेंडेंट सिस्टर जसीनता केरकेट्टा और इंटरनल एग्जामिनेशन सेंटर सुपरीटेंडेंट डॉ सुभानी वाडा हैं। नर्सिंग की परीक्षा सुचारु रूप से चल सके, इसके लिए विश्वविद्यालय के आब्जर्वर इनविजीलेटर सभी लोग लगे हुए हैं।

परीक्षा की व्यवस्था अच्छी हो, इसके लिए सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक, विश्वविद्यालय के प्रमुख कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, कुलसचिव डॉ विजय कुमार सिंह, समय-समय पर अपना मार्गदर्शन देते रहते हैं।

झारखंड नर्सेज काउंसिल की कुलसचिव डॉ कल्पना कुमारी समय-समय पर अपना निरिक्षण करती रहती हैं। परीक्षा के बेहतर संचालन में डॉ श्रीधर डाडीन, आशुतोष द्विवेदी, डॉ राधा माधव झा, डॉ संदीप कुमार, डॉ अरविंद भंडारी, अजय कुमार, प्रवीण कुमार एवं समस्त सरला बिरला विश्वविद्यालय परिवार लगा हुआ है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।