रांची। सीएमपीडीआई ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह-2023 के दौरान गोंदवाना प्राइमरी स्कूल (सीएमपीडीआई कॉलोनी) के छात्रों के लिए आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले कुल 6 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इसके अलावा छात्रों के बीच बैग का वितरण किया।
कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्षा श्रीमती रूपाली गुप्ता, संस्थान के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा एवं वरीय प्रबंधक (माइनिंग/सतर्कता) सुप्रकाश दत्ता ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
नर्सरी से कक्षा-5 तक के 442 छात्रों को सतर्कता जागरुकता सप्ताह-2023 की थीम यानी ‘भ्रष्टाचार का विरोध करें : राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें’ अंकित स्कूल बैग भी वितरित किया। इसका उद्देश्य सतर्कता जागरुकता फैलाने और बच्चों के बीच नैतिकता एवं सत्यनिष्ठा के विचारों को जीवन में आत्मसात करना था।
इस अवसर पर गोंदवाना प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता सिंह, शिक्षिका एवं शिक्षकेतर कर्मी, सीएमपीडीआई की ओर से कार्यवाहक विभागाध्यक्ष (सतर्कता) वीके सिंह, वरीय प्रबंधक (ईएंडएम/सतर्कता) के लक्ष्मण राव, प्रबंधक (कार्मिक/सतर्कता) सैयद वली मंजूर, उप प्रबंधक (भूविज्ञान/सतर्कता) राहुल कार्की, उप प्रबंधक (वित्त/सतर्कता) श्रीमती रितु सिंह उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।