शिविर में 199 ग्रामीणों को लगा टीका, भ्रम किया गया दूर

झारखंड
Spread the love

  • प्रज्ञा केंद्र के तत्वावधान में हुआ रजिस्ट्रेशन

गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड की ग्राम पंचायत पोबी स्थित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एएनएम मंजू कुमारी और वेरिफायर संजय कुमार द्वारा 18 से 44 और 45 से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों का टीकाकरण किया गया। युवा समाजसेवी सह प्रज्ञा केंद्र वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणों का ऑनलाइन निबंधन किया। शिविर में 199 ग्रामीणों को टीका लगाया गया।

इस बाबत ग्रामीणों को कोविड-19 का टीका नहीं लगवाने से होने वाली हानि की जानकारी दी गई। समाजसेवा ने बताया कि सोशल मीडिया में टीकाकरण को लेकर अफवाह फैलाया जा रहा है। इसे लेकर कोई भी व्‍यक्ति भ्रम फैलाता है तो कोविड 19 नियमों का उल्लंघन है, उसपर विधिसम्मत कार्रवाई होगी। निर्भीक होकर टीका लगवाकर ही संक्रमण से हम सुरक्षित रह सकते है।

टीकाकरण शिविर के आयोजन में आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी, सरिता कुमारी, पोषण सखी अंजली देवी, डालसा पीएलवी सुबोध कुमार साव, सुकन्या राहत फाउंडेशन पोबी पंचायत समन्वयक योगिता कुमारी, राजीव कुमार विश्वकर्मा, राजा कुमार राम आदि की भूमिका रही।

उक्त अवसर पर विकास कुमार राय गुड्डू, प्रवीण राय, जनार्दन राय, मो आरिफ़, मो वसीम, टुपाली महतो सहित अन्य मौजूद थे। प्रखंड के धुरैता, बरोटांड़, बेरहाबाद, चांदडीह, बदडीहा 1, गानडो, मदनपुरा, सियाटांड़ में भी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।