Fact Check : नई दिल्ली। केंद्र सरकार हर वर्ग के लिए कोई न कोई योजना चला रही है। इसमें महिला से लेकर युवा और वृद्धा तक शामिल हैं।
इसका प्रचार-प्रसार भी विभिन्न माध्यम से सरकार कर रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें।
ऐसे ही एक मैसेज सोशल मीडिया Whatsapp पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।
मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है।
इस मैसेज में कहा जा रहा है कि योजना का लाभ लेने के लिए फार्म भरने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2023 है।
इसमें यह भी कहा गया है कि 2024 से पहले जो भी इसका फार्म भरेगा, उसका लाभ उन्हें दिया जाएगा।
योजना का लाभ लेने की योग्यता 8वीं पास बताया गया है। यह भी कहा गया है कि फार्म भरने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
PIB Fact Check के मुताबिक यह मैसेज फर्जी है। भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।

लोगों से आग्रह है कि कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड नहीं करें।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।