रांची की ये बुनियादी समस्याएं बताई नगर आयुक्त को, निदान की मांग

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमि‍त कुमार से 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 16 सितंबर को मुलाकात की। उन्‍हें रांची के नागरिकों की बुनियादी समस्‍याओं से अवगत कराया। 15 सूत्री स्मार-पत्र दिया। प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न सामाजिक-धार्मिक और राजनैतिक संगठनों के लोग शामिल थे।

सदस्‍यों ने कहा कि पूरी रांची में मलेरिया, डेंगू और मौसमी बीमारी को रोकने के लिए‍ साफ़-सफाई, मच्छर, कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव में तेजी लाई जाए। सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए। नियुक्ति की जाए।

हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, डेली मार्केट, चुटिया, पुंदाग, लालपुर, कोकर, डोरंडा, कांके आदि इलाके में ख़राब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने और नया लगाने की मांग रखीं।

रतन टॉकीज चौक, परमवीर अब्दुल हमीद चौक और पुंदाग चौक में मास्टर लाइट और पेयजल टंकी लगाने के साथ चौक को सुसज्जित करने की बात रखी।

डेली मार्केट स्टैंड में अटल वेंडर मार्केट की तर्ज पर फुटपाथ दुकानदारों एवं बेरोजगारों को दुकान बनाकर देने, सरकारी जमीन और नवनिर्मित पुल सहित कडरू रेलवे पुल के नीचे बेरोजगारों-फुटपाथ दुकानदारों को दुकान बनाकर देने की मांग की।

रांची में रोड, नाली, गली, पुल, पुलिया, स्लैब की मरम्मत एवं निर्माण कराया जाए। इसमें पुंदाग का अमन ग्रीन सिटी भी शामिल है।

सदस्‍यों ने कहा कि रांची में अवारा-आदमखोर कुत्‍ते की संख्या काफ़ी बढ़ गई है। पुंदाग, हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, मेन रोड़, कांके रोड, लालपुर, कोकर आदि इलाकों में इनकी भरमार है। इसे पकड़ा जाए।

राजधानी रांची के सभी पार्किंग जोन में 10 मिनट के लिए पार्किंग फ्री किया जाए। इसे पार्किंग स्थल पर ही बड़े अक्षरों में बोर्ड लगाकर सार्वजनिक किया जाए।

नगर आयुक्त ने कहा कि इन सभी मुद्दों पर कार्रवाई तेजी से की जाएगी। कई मुद्दों पर पहल होगी।

प्रतिनिधिमंडल में सामाजिक कार्यकर्ता नदीम खान, आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक लक्ष्मी नारायण मुंडा, कांग्रेस से अजय जैन, भाकपा माले से भीम साहू, डेली मार्केट इलेक्ट्रॉनिक यूनियन के अध्यक्ष हाजी मो हाशिम, सचिव मो इम्तेयाज, अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाज़ी मोख्तार अहमद, हज़रत रिसालदार बाबा दरगाह ट्रस्ट, डोरंडा के उपाध्यक्ष मो बेलाल, एकरा मस्ज़िद प्रबंधन कमेटी, मेन रोड़ के अध्यक्ष सरवर खान एवं सचिव मो फ़हीम, आदिवासी संघर्ष मोर्चा के सुदामा खलखो, परमवीर अब्दुल हमीद स्मारक समिति के अध्यक्ष मो इम्तेयाज़ ‘मुन्ना’, पुंदाग के शिक्षक मो कलीम सहित अकरम राशिद, मो बब्बर, डॉ दानिश रहमानी भी शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।