अमित शाह ने जंगलराज को याद कर बिहार की जनता को चेताया, कहा- लालू यादव फिर एक्टिव हैं, अब सोचो क्या होगा?

बिहार देश
Spread the love

पटना। शनिवार को केंद्रीय गृह अमित शाह (Amit Shah) बिहार के झंझारपुर पहुंचे। यहां अपने संबोधन के दौरान नीतीश-लालू पर जमकर बरसे। इस दौरान उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) पर खास निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश की सरकार में बिहार में हर दिन अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। बिहार जंगलराज की ओर जा रहा है। लालू यादव फिर एक्टिव हो गए, नीतीश कुमार इनएक्टिव हो गए। अब सोचो क्या होगा?

लालू-नीतीश का स्वार्थ का गठबंधन है। लालू अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पीएम बनना चाहते हैं। नीतीश आपकी दाल नहीं गलेगी। बिहार में एनडीए (NDA) के सभी 40 सीट जीता दीजिए।

अमित शाह ने कहा कि लालू यादव जिन्होंने बिहार को सालों पीछे ढकेलने का काम किया। ‘इंडिया’ गठबंधन वाले सनातन धर्म पर बयानबाजी कर रहे हैं। वोट के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। लालू यादव की जोड़ी को नहीं हराया, नरेंद्र मोदी को फिर पीएम नहीं बनाया, तो पूरा सीमांचल घुसपैठ से भर जाएगा।

यह लोग वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। आज बिहार में बालू माफिया, दारू माफिया हर तरफ है। लालू-नीतीश की जोड़ी तेल पानी वाली है। तेल पानी कभी एक नहीं हो सकता। 

वहीं, गृह मंत्री ने कहा कि रेल मंत्री रहते लालू यादव ने अरबों का भ्रष्टाचार किया। ये लोग वोटबैंक की राजनीति के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। आज बिहार में बालू माफिया, दारू माफिया हर तरफ है। दरभंगा एम्स और एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी ने एयरपोर्ट बनाया।

तीन साल में 16 लाख लोगों ने यात्रा की। दरभंगा एम्स पर नीतीश कुमार खूब बोलते हैं। पहले 81 एकड़ जमीन नीतीश ने दिया फिर वापस ले लिया। नीतीश ने जमीन वापस नहीं लिया होता तो केंद्र सरकार अब तक दरभंगा में एम्स बनवा चुकी होती। रामायण सर्किट में बिहार के सीतामढ़ी बक्सर को जोड़ा गया।

आगे बीजेपी नेता ने कहा कि मिथिलांचल के मखाना को नई पहचान दी। 1605 करोड़ की सुपौल अररिया रेल लाइन को मंज़ूरी दी गई। केंद्र ने बिहार के लिए बहुत कुछ किया। लालू यादव गरीबों को क्या दिए?

पीएम मोदी ने 86 लाख किसानों को छह हजार रुपए सीधा बैंक अकाउंट में दिए। 80 लाख से अधिक लाभार्थी को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई। मुफ्त अनाज दिया।