ईसीआरकेयू का क्षेत्रीय युवा सम्मेलन 11 सितंबर को मुगलसराय में

झारखंड
Spread the love

  • पुरानी पेंशन सहित कई प्रमुख मांगों पर चर्चा कर बनेगी रणनीति

धनबाद। ईसीआरकेयू का 8वां क्षेत्रीय युवा सम्मेलन मुगलसराय स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट समुदायिक भवन में 11 सितंबर को होगा। इसमें धनबाद रेल मंडल की 14 शाखाओं से युवा रेल कर्मचारी भाग लेंगे। मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा होंगे। वे एनपीएस लागू करने के लिए गठित संयुक्त फोरम के कंवेनर भी हैं।

वक्ता के रूप में ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के साथ साथ धनबाद मंडल के केंद्रीय पदधारी अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन, सहायक महामंत्री ओम प्रकाश और केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा मौजूद रहेंगे।

सम्मेलन में एनपीएस हटाकर पुरानी पेंशन लागू करने सहित 15 सूत्रीय मांगों पर चर्चा होगी। विभिन्न मांगों को पूरा करने पर विमर्श होगा। भविष्य के संघर्ष की रणनीति तैयार कर युवाओं की भूमिका निर्धारित की जाएगी। ईसीआरकेयू ने युवा रेल कर्मचारियों से सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है।

शाखा स्तर पर एन के खवास, नेताजी सुभाष, बीके दुबे, सोमेन दत्ता, परमेश्वर कुमार, इंद्र मोहन सिंह, बीके साव, बीबी सिंह, बीके झा, रूपेश कुमार, चंदन कुमार शुक्ला, सुनील कुमार सिंह, एमपी महतो, आरएन चौधरी, अजीत कुमार मंडल, उमेश कुमार सिंह और सीपी पांडेय तैयारियां कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।