रांची। Jharkhand कैडर के 2005 बैच के आईपीएस कुलदीप द्विवेदी को सीबीआई का डीआइजी नियुक्त किया गया है। आईटीबीपी के डीआईजी पद से कुलदीप द्विवेदी की यह लैटरल शिफ्टिंग पांच वर्षों के लिए है।
इसकी अधिसूचना केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी कर दी गई है। आईटीबीपी से पहले कुलदीप द्विवेदी झारखंड में कार्यरत थे। बता दें कि इनकी गिनती तेज तर्रार आईपीएस में होती है।