जम्मू-कश्मीर। दुखद खबर जम्मू कश्मीर से आ रही है, जहां अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें सेना के 2 अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी शहीद हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह आतंकवादियों की तलाश फिर से शुरू हुई, जब सूचना मिली कि आतंकियों को एक जगह देखा गया है। इसके बाद सेना के कर्नल ने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए आतंकियों पर हमला बोल दिया। हालांकि आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
आपको बता दें कि अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग कर्नल और एक मेजर शहीद हो गए हैं, वह ऑफ वीट 19RR की कमान संभाल रहे थे। वहीं इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी भी शहीद हो गए हैं।