पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। यहां के तत्कालीन मोटरयान निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह और विक्रम के तत्कालीन अंचलाधिकारी वकील प्रसाद सिंह के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम छापेमारी कर रही है। इन पर अवैध बालू उत्खनन एवं गैर कानूनी तरीके से धन अर्जित करने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार मोटरयान निरीक्षक मृत्युजंय कुमार के तीन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जिसमें पटना के गोला रोड स्थित फार्मेसी कॉलोनी आरके सदन अपार्टमेंट, गोपालपुर और रांची के आवासीय ठिकानों पर एक साथ आर्थिक अपराध इकाई की टीम की छापेमारी जारी है। अब तक की जांच में मृत्युंजय कुमार के खिलाफ आय से 531 फीसदी अधिक धन अर्जित करने की जानकारी मिली है।
वहीं विक्रम में पदस्थापित तत्कालीन अंचलाधिकारी वकील प्रसाद सिंह के पटना के गोला रोड स्थित सूर्यचंद्र विहार अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 202 और पैतृक आवास रोहतास जिले के बड्डी स्थित मझुई ग्राम शामिल है। अब तक की जांच में वकील प्रसाद सिंह के खिलाफ आय से 84 फीसदी अधिक धन अर्जित करने की जानकारी मिली है।