पुरानी पेंशन मिलने तक संघर्ष जारी रखने का ईसीआरकेयू का एलान

झारखंड
Spread the love

  • युवा रेलकर्मियों को आंदोलन से जोड़ने का काम किया जाएगा

धनबाद। जोधपुर में आयोजित ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय और पुरानी पेंशन प्राप्ति के लिए गठित संयुक्त फोरम के दिशा निर्देशों के तहत प्रत्येक माह की 21 तारीख को आंदोलन, बैठक व प्रदर्शन किया जाना है। इस क्रम में गुरुवार को धनबाद में ईसीआरकेयू के केन्द्रीय पदधारी, शाखा प्रतिनिधि और सक्रिय सदस्यों ने धनबाद वन शाखा परिसर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।

इसमें उपस्थित रेलकर्मियों के बीच नयी पेंशन नीति की खामी और पुरानी पेंशन नीति के लाभों पर विस्तृत चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि इन तथ्य और जानकारियों को रेलवे में नवपदस्थापित रेलकर्मियों तक पहुंचाते हुए उन्हें भी पुरानी पेंशन प्राप्ति के लिए ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और ईसीआरकेयू के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन के साथ आने का आह्वान किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में ईसीआरकेयू के सहायक महामंत्री ओमप्रकाश और केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा सहित सुनील कुमार सिंह, एन के खवास, अजीत कुमार मंडल, आरएन चौधरी, महेन्द्र प्रसाद महतो, विकास कुमार, नेताजी सुभाष, संजीव नयन, बीके साव, एके तिवारी, पिन्टू नंदन, शिव जी प्रसाद, सोमेन दत्ता, जेके साव, आईएम सिंह, अमित किशोर, अमित शेखर सिंह, बीके झा, रूपेश कुमार, आरएन विश्वकर्मा, जीतेन्द्र साव, राजेन्द्र प्रसाद, प्रकाश कुमार, दिवाकर, गणेश्वर, सुरेन्द्र चौहान, नागेन्द्र, सीएस प्रसाद, कुमार राजीव रंजन, अमरजीत, अरूण, चन्द्र शेखर, अनील, बीके कुम्भकार, विद्याभूषण, उपेन्द्र मंडल, जयनंदन, चन्द्रकांत, धुरेन्द्र, शशि भूषण, रंजीत कुमार, मो शब्बीर भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।