डीएमओ ने किया हॉट मिक्सिंग प्लांट का निरीक्षण, मिला स्टोन चिप्स का भंडारण

झारखंड
Spread the love

  • प्लांट के मालिक से सात दिनों में मांगा जबाव

पलामू। जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम का निर्देश उपायुक्त शशि रंजन ने दिया है। इसके आलोक में जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ ) आनंद कुमार पंडवा अंचल और मेदिनीनगर अंचल अंतर्गत हॉट मिक्सिंग प्लांट का निरीक्षण किया। वहां खनिज का भंडारण पाया। इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए काम करा रहे संवेदक से स्पष्टीकरण कर सात दिनों के अंदर जबाव मांगा। ऐसा नहीं करने पर नियम संगत कार्रवाई की करने का निर्देश दिया।

जिला खनन पदाधिकारी ने 20 सितंबर और 21 सितंबर को हॉट मिक्सिंग प्लांट का निरीक्षण किया। डीएमओ 20 सितंबर को पंडवा पहुंचे। अंचल के तुकबेरा में स्थापित हॉट मिक्सिंग प्लांट का निरीक्षण किया। इस क्रम में पाया कि प्लांट में 10 एमएम का 7500 घनफीट और 20 एमएम का 5 हजार घनफीट स्टोन चिप्स रखा हुआ है।

इसकी जांच जेम्स पोर्टल पर की गई। पाया गया कि खनिज विक्रेता द्वारा किसी प्रकार निबंधन स्वीकृति नहीं ली गयी है। निबंधन प्राप्त किए बिना ही खनिज का व्यवसाय किया जा रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए खनिज विक्रेता शैलेन्द्र कुमार सिंह, पिता मटुक सिंह, बाईपास, रोड मेदिनीनगर से सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा। ससयम जबाव नहीं देने पर नियम संगत कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया।

इसी प्रकार 21 सितंबर को मेदिनीनगर अंचल के जोरकट में स्थापित हॉट मिक्सिंग प्लांट और पत्थर चटटी बेतला रोड डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज समीप मिक्सिंग प्लांट की जांच की। वहां पर 2500 सौ घनफीट स्टोन चिप्स, 1500 सौ स्टोन चिप्स डस्ट, वही जोरकट में 25 हजार घनफीट स्टोन चिप्स एवं एक हजार स्टोन डस्ट पाया। इस पर कार्रवाई करते हुए खनिज विक्रेता रणधीर कुमार सिंह, पिता महेन्द्र प्रसाद, चियांकी विजय नगर एवं जीएस कंस्ट्रक्शन, गुरूजीत सिह को स्पष्टीकरण करते हुए सात दिनों में जबाव मांगा। जबाव नहीं देने जाने पर कार्रवाई की बात कही।

जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्ति बख्‍शें नहीं जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।