Bihar: डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी के टैंकर में लगी आग, मची अफरा-तफरी, फिर…

बिहार देश
Spread the love

मुंगेर। बड़ी खबर बिहार के मुंगेर से आ रही है। यहां जमालपुर स्टेशन पर बुधवार की सुबह डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी में आग लग गई। इसके बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग बुझने के बाद टैंकर को काटकर यार्ड ले जाया गया, फिर मालगाड़ी को रवाना किया गया। रेलवे की सतर्कता की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां बता दें कि मुंगेर-जमालपुर रेलखंड पर डीजल लेकर 52 टैंकर वाली एक मालगाड़ी किऊल की तरफ जा रही थी।

जमालपुर स्टेशन से गुजरती हुई मालगाड़ी में लगी आग की लपटें को यात्रियों ने देख लिया। इसके बाद यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन को दी। मालगाड़ी के लोको पायलट और गार्ड को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद मालगाड़ी को रोका गया।

एहतियातन फायर बिग्रेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। फिर लगभग डेढ़ घंटे बाद मालगाड़ी को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। इस दौरान अप और डाउन मार्ग में ट्रेनों का परिचालन डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा।

टैंकर में आग लगने के बारे में बताया जाता है कि जब मालगाड़ी जमालपुर स्टेशन गुजर रही थी, तभी यात्री की नजर मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग पर पड़ी, तो यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

स्टेशन प्रबंधक को इसकी जानकारी मिलने के बाद तुरंत मालगाड़ी को रुकवाया गया और आग को बुझाने को लेकर हरसंभव प्रयास किया गया।

मालगाड़ी के डीजल टैंकर में आग लगने के बाद मालदा-किऊल इंटरसिटी, बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी, जमालपुर-किऊल-भागलपुर डीएमयू, पटना-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों को रतनपुर, बरियारपुर और धरहरा स्टेशन पर रोका गया। हालांकि, डेढ़ घंटे बाद परिचालन सामान्य होने पर ट्रेनें खुलीं।   

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेंजे।