कांग्रेस ने की 4 राज्यों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा, जानें मंडी से कंगना के खिलाफ कौन

अन्य राज्य देश
Spread the love

हरियाणा। शनिवार को कांग्रेस ने 4 राज्यों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने से पहले कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। जिसमें लोकसभा उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भाग लिया।

इन उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर

चंडीगढ़ – मनीष तिवारी

गुजरात

महेसाणा – रामजी ठाकोर (पालवी)

अहमदाबाद पूर्व – हिम्मतसिंह पटेल

राजकोट- परेश भाई धनानी

नवसारी – नैषध देसाई

हिमाचल प्रदेश

मंडी – विक्रमादित्य सिंह

शिमला – विनोद सुल्तानपुरी

ओडिशा

बालासोर – श्रीकांत कुमार जेना

भद्रक – अनंत प्रसाद सेठी

जाजपुर – आंचल दास

ढेंकानाल – सष्मिता बेहरा

केंद्रपाड़ा- सिद्धार्थ स्वरूप दास

जगतसिंहपुर – रवींद्र कुमार सेठी

पुरी – सुचित्रा मोहंती

भुवनेश्वर – यासिर नवाज

अगले सप्ताह नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

गुजरात में कांग्रेस उम्मीदवार आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अगले सप्ताह नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, पार्टी नेता अपना पर्चा 15 से 18 अप्रैल के बीच दाखिल करेंगे। हालांकि, बुधवार को पर्चा दाखिल नहीं किया जायेगा क्योंकि रामनवमी को लेकर उस दिन अवकाश है।

आम चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26 सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा और उसी दिन राज्य में पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान होगा। कांग्रेस ने अब तक 20 निर्वाचन क्षेत्रों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि चार अन्य सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जानी अभी बाकी है। आम आदमी पार्टी (आप) ने दो सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। ‘आप’ ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुरुवार को मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (सिंह) उन्हें न तो धमकी दे सकते हैं, न वापस भेज सकते हैं, क्योंकि यह (प्रदेश) कांग्रेस नेता के पूर्वजों की रियासत नहीं है।

कंगना ने मंडी संसदीय सीट के अंतर्गत मनाली विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ये तुम्हारे बाप-दादा की रियासत नहीं है कि तुम मुझे डरा-धमकाकर वापस भेज दोगे। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नया भारत है, जहां चाय बेचने वाला एक छोटा, गरीब लड़का लोगों का सबसे बड़ा नायक और प्रधान सेवक है।

हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को कहा था कि कंगना ‘विवादों की रानी’ हैं और समय-समय पर दिए गए उनके बयानों पर सवाल उठते रहेंगे।