- एनटीपीसी संस्कृति महिला समिति ने विद्यालय में लगाई सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन
हजारीबाग। एनटीपीसी संस्कृति महिला समिति ने चट्टी बरियातु ग्राम के उत्क्रमित कन्या माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रख सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए यह वेंडिंग मशीन लगाई गई है।
इस अवसर पर उपस्थित संस्कृति महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेखा जैन ने उपस्थित अध्यापिका और छात्राओं को सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन के उपयोग बारे में बताया। उन्होने कहा कि ये मशीन स्वास्थ्य समस्याओं से निजात दिलाने में काफी कारगर साबित होंगी। छात्राओं को अपने जीवन के हर महा में 5 दिन स्कूल छोड़ने के लिए भी मजबूर नहीं होना पड़ेगा। अब उन्हें सेनेटरी पैड के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
बतातें चलें कि पिछले साल बसरिया ग्राम के विद्यालय और इस साल केरेडारी सामुदायिक अस्पताल में भी ऐसी मशीन लगाई गई थी। वहां भी यह सुविधा छात्राओं एवं महिलाओं के लिए काफी उपयोगी साबित हुई है। अब विद्यालय में ही वेंडिंग मशीन से 5 रुपये में सेनेटरी पैड मिल जाएगा। चट्टी बरियातु परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अनिमेष जैन के मार्गदर्शन में यह मशीन लगाई गई है।
उपयोग किए गए नैपकिन को नष्ट करने के लिए सेनेटरी पैड इंसीनरेटर मशीन भी लगाई गई है। इसके उपयोग किए जाने से नैपकिन को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया जा सकेगा। इससे शारीरिक स्वच्छता के साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। एनटीपीसी की इस पहल की छात्राओं ने सराहना की।
इस अवसर पर संस्कृति महिला समिति से श्रीमती ससमिता बैहरा, श्रीमती मंजू ज्योति, एवं चट्टी बरियातु परियोजना से अपर-महाप्रबंधक अनिल सोनी एवं मो वासिफ एवं वरिष्ठ प्रबंधक बी नविन कुमार एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।