नवोदय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें आवेदन, यहां जानें प्रवेश की अंतिम तिथि

उत्तर प्रदेश शिक्षा
Spread the love

उत्तर प्रदेश। हर अभिभावक की इच्छा होती है कि उसके बच्चे ऐसे विद्यालय में पढ़ें, जहां बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बेहतर अनुशासन हो। ऐसे विद्यालय के लिए आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यदि आप भी अपने बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है।

जी हां, जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए नामांकन की तिथि जारी करते हुए आवेदन जमा करने शुरू कर दिए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई है। इसके पहले विद्यालय द्वारा सत प्रतिशत आवेदन फॉर्म भरा दिए जाएंगे।

यहा बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय ने अपनी चयन परीक्षा 2024 के लिए समय सारणी जारी कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिल सके। इसके लिए कक्षा 6 के पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किए जा रहे हैं।

जवाहर नवोदय की वेबसाइट www.nacoday.Gov.In पर शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ नामांकन फॉर्म भरे जा रहे हैं। विद्यालय की तरफ से या फॉर्म आगामी 10 अगस्त तक भरे जाएंगे।

ये रही प्रवेश परीक्षा की तारीख

नवोदय विद्यालय समिति के आयुक्त विनायक गर्ग ने बताया कि लगातार आवेदन की प्रक्रिया जारी है, जो आगामी 10 अगस्त तक जारी रहेगी। जो भी अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं, तो तत्काल दी गई वेबसाइट पर आवेदन कर दें। वेबसाइट खोलने पर आवेदन के समस्त कागजात वहां पर दर्ज करने होंगे। इसके साथ ही सभी प्रमाण पत्रों की जांच कर अभ्यार्थियों को मौका दिया जाएगा।