मां के पास पहुंचे मारवाड़ी युवा मंच के सदस्‍य, कहा-बधाई हो, बेटी हुई है, दिया उपहार

सरोकार झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी युवा मंच की रांची शाखा के सदस्‍य मंगलवार को नागरमल मोदी सेवा सदन हॉस्पिटल में जन्म ली बच्चियों की मां से मिले। उन्‍हें घर में बेटी के आने की बधाई दी। उपहार देकर सम्‍मानित किया।

झारखंड प्रांतीय युवा मंच के स्थापना दिवस पर पूर्व प्रांतीय एवं पूर्व शाखा अध्यक्ष विनय अग्रवाल के सम्मान में सेवा सदन में कन्या भ्रूण पर कार्यक्रम किया गया। इस क्रम में हॉस्पिटल में जन्मी बच्चियों के बीच उपहार वितरण किया गया। सभी उपहार firstcry के संचालक अतुल अग्रवाल ने दिए थे।

उपाध्यक्ष रोहित सरावगी ने कहा कि लोगों ने कई बार सुना होगा कन्या भ्रूण हत्या महापाप है। हालांकि अभी भी समाज में कई ऐसे लोग भी हैं, जो कन्या संतान होने के कारण उन्हें जन्म से पहले ही मार देते हैं। इसे हम कन्या भूर्ण हत्या के नाम से जानते हैं।

प्रवक्‍ता रमन बगड़ि‍या ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने इसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में लिया है। कार्यक्रम के संयोजक अमन पुरोहित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व अध्यक्ष मनीष लोधा, अध्यक्ष अमित चौधरी, उपाध्यक्ष रोहित सरावगी, सचिव विकास गोयल, कोषाध्यक्ष अमित जांगिड़, अतुल अग्रवाल, अजय खेतान ने अपनी सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।