डीसी का निर्देश, सरकारी स्‍कूलों में निजी कक्षा लेने वाले प्राइवेट टीचर पर करें कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

रांची। सरकारी स्‍कूलों में जाकर प्राइवेट टीचर कक्षा नहीं ले। यह सुनिश्चित करें। जहां किचन शेड की मरम्मत का कार्य बाकी हैं, उसे अगस्त, 2023 के अंत तक पूरा करें। उक्‍त निर्देश रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने दिए। वे 6 जुलाई, 2023 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित उपायुक्त सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान उन्‍होंने पीएम पोषण (मध्याह्न भोजन) योजना पर भी चर्चा की।

को-ऑर्डिनेटर की प्रतिनियुक्ति की जाए

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी से विस्तृत जानकारी ली। कहा कि MDM कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विद्यालयों में चयनित निविदादाता के माध्यम से स्कूल स्टेप डिलेवरी के तहत खाद्यान्न पहुंचाने का काम ससमय हो। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में एक को-ऑर्डिनेटर की प्रतिनियुक्ति की जाए, ताकि सभी संबंधित विद्यालयों में चावल का वितरण ससमय हो पाए। इसके लिए उनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने को कहा गया। किस विद्यालय में कितना चावल पहुंच रहा हैं, उसका डेटा प्रति दिन अपडेट करें। इसकी रिपोर्ट दे।

ई विद्यावाहिनी को लेकर निर्देश

उपायुक्त द्वारा UDISE+CHILD इंट्री, ई विद्यावाहिनी में आधार में इंट्री, ई वाहिनी में छात्र की उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारी को निर्देश दिए गए। ई विद्यावाहिनी में शिक्षकों की उपस्थिति भी पूर्ण रूप से दर्ज हो, इसे लेकर भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये। उन्होंने अपडेशन पर विशेष जोर देने को कहा।

जल्‍द खाता खोलने का आदेश

उपायुक्त ने बीआरपी/सीआरपी द्वारा विद्यालयों का नियमित अनुश्रवण एवं निःशुल्क पुस्तक वितरण-2023-24 की अघतन स्थिति की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। छात्रवृत्ति एवं विभिन्न कार्यों के लिए लंबित छात्रों का खाता ऑफिस/बैंकों से सीधे संपर्क करके खोलने का कार्य जल्द से जल्द करने को कहा, ताकि छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं विभिन्न कार्यों के लिए कोई परेशानी नहीं हो।

छात्रवृत्ति 15 अगस्‍त से पहले मिले

उपायुक्त द्वारा छात्र/छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि 15 अगस्त 2023 से पहले उनके खाते में मिल जाये, यह सुनिश्चित करने को कहा। सभी छात्र/छात्राओं का बैंक खाता बैंक में या पोस्टऑफिस में खुल जाए, जिनका खाता अब तक नहीं खुला हो।

पीएम पोषण योजना की समीक्षा

उपायुक्त द्वारा किचन सह स्टोर मरम्मत का काम जिले के सभी 598 विद्यालयों में अगस्त, 2023 के अंत तक पूरा कराने को कहा। कहा कि 598 विद्यालय में कार्यादेश के अनुसार कार्य करते हुए अगले माह तक इसे पूर्ण कराये। इसके लिए हर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यादेश की संपुष्टि करने का निर्देश।

उपायुक्त ने ई- madhyahan पोर्टल में ऑटोमेटेड मॉनि‍टरिंग सिस्टम के तहत विद्यालयों द्वारा किए जा रहें दैनिक SMS की प्रखंडवार स्थिति की समीक्षा की। आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

तत्‍काल कार्रवाई करने के निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि कई जगहों से ऐसी शिकायतें मिलती हैं कि‍ निजी शिक्षक सरकारी विद्यालय भवन में अपनी निजी कक्षा लेते हैं। यह एक गंभीर मामला हैं। ऐसे मामलों में तत्काल संज्ञान लेते हुए इसपर कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।

बैठक में ये अधिकारी मौजूद

बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक मिथलेश केरकेट्टा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी/जिला प्रबंधक अल्बर्ट बिलुंग, रांची जिला के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एमडीएम रहमत अली, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी झारखंड शिक्षा परियोजना आशीष कुमार और अन्य सभी संबंधित अधिकारी बैठक में मौजूद थे।