डीसी ने कहा, एमजीएम अस्पताल के डॉक्‍टर और कर्मी करें ड्रेस कोड का पालन

सेहत झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्‍टर और कर्मी ड्रेस कोड का पालन करें। उक्‍त निर्देश पूर्वी सिंहभूम की डीसी श्रीमती विजया जाधव ने दिए। उन्‍होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मरीजों के इलाज की सुगमता और व्यवस्था में आवश्यक सुधार को लेकर गुरुवार को बैठक की। इसमें एमजीएम अधीक्षक, उपाधीक्षक, विभिन्न विभागों के एचओडी, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन भी मौजूद रहे थे।

पूरे कोल्हान प्रमंडल के लोगों की निर्भरता एमजीएम पर होती है। ऐसे में चिकित्सीय व्यवस्था को सुदृढ़ रखने को लेकर उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दवाओं की उपलब्धता, अस्पताल में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति, सिटी स्कैन मशीन एवं एबीजी जांच मशीन का क्रय, अस्पताल में रिक्त पदों को भरने के संबंध में अधतन स्थिति और प्रस्ताव पर विमर्श किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि एमजीएम में आधारभूत संरचना निर्माण या अन्य चिकित्सीय सुविधाओं को लेकर उचित कदम उठाए गए हैं। व्यवस्था में काफी सुधार भी देखने को मिल रहा है। जरूरत है इसे और बेहतर किया जाए। मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड की उपलब्धता हो।

उपायुक्‍त ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड में अनावश्यक भीड़ नहीं हो। वार्ड में शिफ्ट किये जाने वाले मरीजों को जांच के बाद इमरजेंसी से वार्ड में भेजने, चिकित्सकों और अन्य कर्मियों को ड्रेस कोड का पालन का निर्देश दिया।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं।