दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर बस और कार में टक्‍कर, 6 की मौत, वीडियो देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर 11 जुलाई की सुबह बड़ा हादसा हुआ है। स्‍कूल बस और कार की टक्‍कर में 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक एक्‍सप्रेसवे में गाजियाबाद के समीप यह घटना घटी। गलत दिशा से आ रही स्‍कूल बस और कार में टक्‍कर हो गई। इस घटना में कार के परखच्‍चे उड़ गए।

कार में बच्चे सहित 8 लोग सवार थे। इनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

गाजियाबाद के एडीसीपी (ट्रैफिक) आरके कुशवाहा के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक स्कूल बस और एक कार के बीच एक्सीडेंट हुआ है। हादसे में 6 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

एडीसीपी ने बताया कि बस गलत लेन में आ रही थी। गलती बस चालक की है। बस ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।