वैक्सीन सेंटर पर बेवजह न लगाएं भीड़, अगले 3 महीने में सभी को लगाएंगे टीका: केजरीवाल

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे लोगों से अपील की है कि वैक्सीन सेंटर पर भीड़ न लगाएं। सभी लोग अपने-अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के हिसाब से लोग आएं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘हम लगातार वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के संपर्क में हैं। हमें उम्मीद है कल तीन लाख कोविड सील वैक्सीन आ जाएगी, उसके बाद धीरे धीरे और वैक्सीन आएंगी। अभी वैक्सीन हमारे पास नहीं आई हैं इसलिए लोगों से अपील है कि भीड़ न लगाएं। कल के बाद हम वैक्सीन लगवाना शुरू कर देंगे। आप अपने नंबर का इंतजार करें रजिस्ट्रेशन के हिसाब से हम लोगों को वैक्सीन लगाएंगे।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने सहयोग किया तो हम इस हिसाब से तैयारी कर रहे हैं कि अगले तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा देंगे लेकिन उसके लिए दिल्ली वासियों का सहयोग चाहिए। उल्लेखनीय है कि एक मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगनी थी लेकिन अभी दिल्ली में वैक्सीन पहुंच नहीं सकी है। जिसकी वजह से फिलहाल लोगों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।