PM मोदी कल रोजगार मेला में सौंपेंगे 51,000 नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। देश के लगभग 51 हजार युवाओं के लिए खुशखबरी है। 26 सितंबर को यानी मंगलवार को 51000 लोगों को सरकारी नौकरी मिलने जा रही है। यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी रोजगार मेले के तहत स्वयं पात्र अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

यहां बता दें कि नई दिल्ली के रायसीना रोड स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में ये कार्यक्रम आयोजित होगा। जहां देश के 51 हजार लोगों को पीएम मोदी इंप्वाइंटमेंट लेटर देंगे। जानकारी के मुताबिक 10 बजकर 15 मिनट पर कार्यक्रम आयोजित होगा। इससे पहले भी 28 अगस्त 2023 को रोजगार मेला आयोजित किया गया था। उस वक्त भी देश के 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।

इस दिन मुख्य रूप से गृह मंत्रालय में विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के नवनियुक्तों को ज्वॉइनिंग लेटर दिया गया था। इसके तहत CRPF, BSF, SSB, असम राइफल्स, CISF, ITBP, NCB और दिल्ली पुलिस में युवाओं को भर्ती दी गई थी। बताया जा रहा है कि इस बार भी देश की विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे। जिन्हें पीएम मोदी वर्चुअली युवाओं को देंगे।

बता दें कि 28 अगस्त को देश में 8 रोजगार मेले आयोजित किये गये थे। जिसमें कुल 5.5 लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए। 26 सितंबर को मिलाकर कुल 6 लाख लोग ऐसे हो जाएंगे। जिन्हें रोजगार मेले के तहत नौकरी दी गई है।