CCL : यूनियन ने उठाया इंसेंटिव भुगतान का मुद्दा, इन बिंदुओं पर भी चर्चा

झारखंड
Spread the love

  • मगध संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में 11सूत्री मांगों पर चर्चा

रांची। सीसीएल (CCL) के मगध संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय, बचरा में प्रबंधन के साथ राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक सोमवार को हुई। यूनियन ने प्रबंधन के समक्ष इंसेटिव भुगतान सहित मजदूरों की 11 सूत्री मांगें रखी। प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया कि सभी मांगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

प्रबंधन की ओर से बैठक में महाप्रबंधक एन नाथ, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एकके चौबे और मगध परियोजना के परियोजना पदाधिकारी एस सत्यनारायण इत्यादि उपस्थित थे।

यूनियन की ओर से सीसीएल सचिव सह जेसीएसी के सदस्य ललन प्रसाद सिंह, मगध संघमित्रा के क्षेत्रीय सचिव मोहम्मद जहूर, जीएम यूनिट सचिव प्रेमचंद कुमार, गौतम कुमार, संतोष कुमार, सोनी देवी, पार्वती देवी, ढुलवा देवी, एनके एरिया के क्षेत्रीय सचिव सुनील कुमार सिंह, पिपरवार एरिया के क्षेत्रीय सचिव भीम मेहता, क्षेत्रीय अध्यक्ष केके चतुर्वेदी, श्याम सुंदर भी मौजूद थे।

इन मांगों को  उठाया

  • मगध के विस्थापितों को अभिलंब नौकरी और मुआवजा दिया जाए। घर बनाने के लिए जमीन दी जाए।
  • मगध परियोजना के कामगारों के लिए बुनियादी सुविधा बहाल की जाए।
  • क्लर्क ग्रेड थर्ड की परीक्षा अभिलंब ली जाए और 15 अगस्त तक सभी कामगारों का प्रमोशन दिया जाए।
  • क्वार्टर, जूता-टोपी, तौलिया, वाटर बोतल दिया जाए।
  • डिस्पेंसरी में महिला डॉक्टर और महिला नर्स की पोस्टिंग की जाए।
  • महाप्रबंधक कार्यालय बचरा से हटाकर मगध में शिफ्ट की जाए।
  • प्रथम पाली में शिफ्ट बस नया पीट ऑफिस से चलाई जाए।
  • हजारीबाग और रांची से ड्यूटी के लिए बस चलाई जाए।
  • इंसेंटिव का भुगतान किया जाए सहित अन्‍य।