जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में एयरपोर्ट किकबॉक्सिंग क्लब ने जीते 18 गोल्ड मेडल

खेल झारखंड
Spread the love

रांची। रांची जिला अमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग चयन प्रतियोगिता 23 जुलाई, 2023 को रांची के धुर्वा स्थित श्री विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल हुई। इसमें रांची जिला के सभी क्षेत्रों से 170 खिलाड़ी, 20 रेफरी और जज ने हिस्‍सा लिए।

मौके पर किकबॉक्सिंग के 4 इवेंट्स फुल कांटेक्ट, पॉइंट फाइट, किक लाइट व म्यूजिकल फॉर्म्स हुए। खिलाड़ि‍यों ने इसमें हिस्‍सा लिया। खिलाड़ि‍यों ने 40 गोल्ड मेडल के लिए दावं आजमाएं।

गोल्ड मेडलिस्ट का चयन आगामी 6 और 7 अगस्त को धनबाद में होने वाली राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में होगा। बता दें कि‍ 23 से 27 अगस्त तक रांची के खेलगांव में राष्ट्रीय प्रतियोगिता होनी है। इसे देखते हुए यह प्रतियोगिता हुई थी।

चैंपियनशिप में एयरपोर्ट किकबॉक्सिंग क्लब 18 गोल्ड मेडल के साथ फर्स्ट रहा। बुंडू किकबॉक्सिंग क्लब ने 15 गोल्ड मेडल के साथ सेकंड और मांडर किकबॉक्सिंग क्लब ने 7 गोल्ड मेडल के साथ थर्ड रहा।

उद्घाटन समारोह के मुख्‍य अतिथि समाजसेवी मोहम्मद इरफान अंसारी थे। समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि समाजसेवी अकबर इमाम, विशिष्‍ट अतिथि कायनात शकील थे। विशेष अतिथि यासिर अरफ़ात, सैफुल्लाह अंसारी, नेहाल कुरैशी, डॉली कुमारी सिंह, रेहान आलम, सुरेंदर, आरती कुमारी, सनाउल्लाह अंसारी, आशीष कुमार ठाकुर थे।

इस चैंपियनशिप को सफल आयोजन में सोनिया सिंह, नूर खान, सोनू साहू, अजित कुमार, खुशबू कुमारी, किरण छेत्री, काजल गुप्ता, रोहिणी टोप्पो, निम्मी का योगदान रहा। चैंपियनशिप मोहम्मद इबरार कुरैशी की देखरेख में हुई।